इस शर्त के साथ कुल्लू में मिली ऑटो चलाने की अनुमति

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 12:39 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोरा) : जिला कुल्लू में ऑटो चालकों को जिला प्रशासन द्वारा बड़ी राहत प्रदान की गई है। प्रशासन ने ऑटो चालकों को ऑटो में एक सवारी ले जाने की अनुमति प्रदान की है जिससे अब घाटी के ऑटो चालकों ने राहत की सांस ली है। जिला कुल्लू में ऑटो चालक लंबे समय से ऑटो चलाने की अनुमति मांग रहे थे लेकिन कुछ नियमों का हवाला देकर प्रशासन द्वारा उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही थी। सोमवार को जिला प्रशासन व ऑटो यूनियन के बीच एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस बैठक में ऑटो चालकों को एक सवारी के साथ ऑटो चलाने की अनुमति दे दी गई।

वहीं ऑटो चालकों से यह भी आग्रह किया गया कि वह केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों का भी पालन करें। ऑटो में सवारी ले जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। वही एक से अधिक सवारी बिठाते हुए अगर कोई ऑटो चालक पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं ऑटो यूनियन ने भी जिला प्रशासन के इस निर्णय पर संतोष जताया है। ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि कुल्लू जिला में 1000 से अधिक ऑटो चालक दोबारा ऑटो चला सकेंगे इस अनुमति के मिलने के बाद अब उन्हें अपने परिवार को पालने में भी आसानी होगी। अब जिला प्रसाशन द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब वो फिरसे अपना गुजारा कर सकते है गौर रहे कि बीते दिनों ऑटो चालकों ने एक बैठक आयोजित की थी और जिला प्रशासन से ऑटो चलाने की अनुमति भी मांगी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने यूनियन के साथ बैठक कर उन्हें ऑटो चलाने की अनुमति दे दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News