Himachal: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों दलों से मांगा रचनात्मक सहयोग

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 07:35 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार यानी 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। पहले दिन का सत्र सोमवार होने के कारण दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगा। पहले दिन सत्र में केवल राज्यपाल का ही अभिभाषण होगा, जिसमें राज्यपाल सरकार द्वारा किए कार्यों को बताएंगे। सत्र को लेकर रविवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की। बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान व उप मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार केवल सिंह पठानिया तथा भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी ने भाग लिया।

बिजनैस हुआ तो बढ़ाई जा सकती है सत्र की अवधि 
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। पठानिया ने कहा कि वह संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप-मुख्य सचेतक तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक के आभारी हैं, जिन्होंने बैठक में आकर बजट सत्र के कैलेंडर पर रुचि लेकर सिलसिलेवार चर्चा की तथा सत्र अविलम्ब चलने पर भी संवाद किया। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों दलों कांग्रेस व भाजपा के सदस्यों से सत्र संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है तथा सदन में जनहित से जुड़े विषयों को उठाने, चर्चा करने तथा उस पर सही निर्णय पाने का आग्रह किया है। एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि बिजनैस हुआ तो सत्र की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री ने भी सहमति दी है।

सदन में सत्ता पक्ष के रवैये के आधार पर रहेगी विपक्ष की रणनीति : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सदन में सत्ता पक्ष के रवैये, व्यवहार व काम करने के तौर तरीके के आधार पर आकलन करने तथा उसके आधार पर सदन में विपक्ष की रणनीति रहेगी। सत्र में विपक्ष मुद्दे उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लोगों से जुड़े मसलों की सूची बनाई है। जनप्रतिनिधि होने के नाते विपक्ष के विधायक अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रश्न भी उठाएंगे तथा जनहित के मुद्दों, कानून व्यवस्था, नशे का बढ़ता प्रचलन, प्रदेश की आर्थिक स्थिति व विकास कार्यों को गति देने से संबंधित मुद्दों को उठाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सदन में सौहार्दपूर्ण वातावरण सत्ता पक्ष के रवैये पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि सत्र का समय बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि चर्चा के लिए समय मिले। इसके अलावा सत्र को लेकर और भी सुझाव दिए हैं।

सरकार की बात सुने बिना सदन से बाहर जाना तर्क संगत नहीं : हर्षवर्धन
संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार सदन में विपक्ष की हर बात का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सदन से वाकआऊट करना लोकतंत्र का अंग है, लेकिन अपनी बात रखकर सरकार की बात सुने बिना सदन से बाहर जाना तर्क संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि विपक्ष सदन में अपनी बात रखेगा तथा यदि कहीं त्रुटि होगी तो उसे दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी से काम किया है। आर्थिक तंगी के बावजूद राज्य में विकास कार्य किए जा रहे हैं। नई योजनाएं लागू की गई हैं। आने वाले बजट में भी प्रदेश के लोगों को नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी। विपक्ष द्वारा बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आमतौर पर बजट सत्र 15 से 16 दिन का होता है। सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण व बजट पर चर्चा व बजट पर कट मोशन के दौरान विधायक हर मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं।

बजट को 2 की बजाय 11 बजे पेश करने को लेकर सदन में होगा निर्णय
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बजट को दोपहर बाद 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे पेश करने को लेकर सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष व जयराम ठाकुर से चर्चा हुई है। इस पर कांग्रेस व भाजपा विधायकाें की राय लेना अनिवार्य है, क्योंकि सत्र का सारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब विधायकों से चर्चा के बाद सदन में ही कार्यक्रम में बदलाव होगा।

26 मार्च को पारित होगा हिमाचल का आगामी वित्त वर्ष का बजट 
बजट सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण तथा बजट पर 4-4 दिन चर्चा होगी। इसके अलावा बजट को लेकर लाए जाने वाले कटौती प्रस्ताव चर्चा के लिए 3 दिन रखे हैं। 26 मार्च को बजट पारित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News