कोविड में ड्यूटी दे चुके सभी इंटर्न डॉक्टरों को नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 11:29 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के इंटर्न डॉक्टरों द्वारा कॉविड के दौरान दी गई ड्यूटी के एवज में सरकार द्वारा स्वीकृत प्रोत्साहित राशि नहीं मिलने की बात कही है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक शिमला द्वारा टांडा प्रशासन को इन सभी इंटर्न डॉक्टरों को 40 40 हजार रुपए प्रोत्साहित राशि दी जानी है, इसकी सूची 30 मार्च तक भेजी जाए, लेकिन टांडा प्रशासन आधे इंटर्न डॉक्टरों को ही प्रोत्साहन राशि देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टांडा में कुल 100 इंटर्न डॉक्टर हैं उनमें से केवल 60 इंटर्स डॉक्टरों को ही यह प्रोत्साहन राशि देने की बात की जा रही है। जबकि हिमाचल प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज आई.जी.एम.सी. शिमला, वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन तथा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी के सभी इंटर्न डॉक्टरों को 40-40 हजार रुपये वहां के प्रशासन द्वारा उन्हें दे दिए गए हैं।

उन्होंने यह कहा कि जब हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रोत्साहन राशि बराबर दी जा रही है तो टांडा मेडिकल कॉलेज में क्यों भेदभाव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टांडा प्रशासन से 31 मार्च तक यह प्रोत्साहन राशि किन प्रशिक्षुओं को दी गई, उसकी सूची भी मांगी गई है। उन्होंने टांडा प्रशासन से मांग की है कि उन्हें भी अन्य हिमाचल प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों के सभी इंटर्न डॉक्टरों के बराबर धनराशि प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए। इस संबंध में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के प्रधानाचार्य डॉ. भानु अवस्थी से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी इंटर्न डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जिसके लिए सभी से अकाउंट नंबर तथा अन्य डिटेल मांगी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News