34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, 200 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 05:29 PM (IST)

शिमला (तिलक राज) : 34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुंभारम्भ आज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
PunjabKesari

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने डाक विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के सबसे पुराने विभाग द्वारा शिमला में इस प्रतियोगिता का आयोजन हर्ष की बात है। हिमाचल के प्रदेश का वॉलीबॉल के क्षेत्र में देश मे अपना अलग ही स्थान है।प्रदेश के वॉलीबाल ख़िलाड़ियों ने राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
PunjabKesari

23 से 26 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे है। चार दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया जाएगा। 26 सितंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।
PunjabKesari


PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News