COVID-19 : ऊना के सभी बॉर्डर सील, अब बिना पंजीकरण नहीं मिलेगी हिमाचल में एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 04:31 PM (IST)

ऊना (अमित): कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल प्रदेश में नई व्यवस्था 28 अप्रैल से लागू कर दी गई है। अब बाहर से हिमाचल प्रदेश आने वाले सभी लोगों को पंजीकरण करवाकर ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश मिल रहा है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दृष्टि से हाईलोडेड माने जा रहे 7 राज्यों दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के आगंतुकों को कोविड-19 की नैगेटिव रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य किया गया है। कोविड-19 की नैगेटिव रिपोर्ट न लाने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहना पड़ेगा।
PunjabKesari, Registration Image

हिमाचल प्रदेश के पंजाब से सटे ऊना  जिला के सभी 19 एंट्री प्वाइंट पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। इन सभी नाकों पर पुलिस के साथ है अध्यापक और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाब से हिमाचल में जुड़ने वाले सभी चोर रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि हर प्रकार का ट्रैफिक मेन रास्तों से होते हुए ही हिमाचल में नई व्यवस्था के तहत प्रवेश कर सके।
PunjabKesari, Police Checking Image

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि ऊना जिला के पंजाब से सटे सभी 19 एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है जबकि चोर रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हिमाचल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को पंजीकरण के आधार पर ही एंट्री मिल सकेगी। जो लोग पंजीकरण नहीं करवा कर हिमाचल की तरफ आ रहे हैं,  उनका सीमा पर ही पंजीकरण करवाकर उनका हिमाचल में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर प्रशासन की नजर रह सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News