कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी व एवालांच गिरने को लेकर अलर्ट जारी : आशुतोष गर्ग
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 03:36 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा आगामी दो दिनों तक ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और एवालांच प्रोजोन एरिया में हिमखंड गिरने के लिए चेतावनी जारी कर दी है। जिसको लेकर कुल्लू जिला में जिला प्रशासन के द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ स्थानीय लोग और पर्यटक रूख न करें। ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। कुल्लू जिला में सासे के द्वारा एवालांच प्रोजोन एरिया में हिमखंड गिरने की आशंका जाहिर की है, जिससे मनाली लेह नेशनल हाईव 3 और नेशनल हाईव 305 जलोड़ी दर्रा के दोनो तरफ हिमखंड गिरने को लेकर लोगों को एडवाईजरी जारी कर दी है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहाकि मौसम विभाग के द्वारा आगामी दिनों के लिए ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी के बाद जिला आपदा प्रबधन विभाग ने लोगों को एडवाईजरी जारी कर दी है कि स्थानीय लोग व पर्यटक ऊंचे पर्यटन स्थलों का रूख न करें। उन्होंने कहाकि डीजीआई सासे के द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में हिमखंड गिरने की आशंका जाहिर की है। ऐसे में मनाली लेह नेशनल हाइवे 3 और औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 जलोड़ी दर्रे के आसपास भी हिमंखड गिरने संभावना को लेकर जताई है ऐसे में लोग इन क्षेत्रों में यात्रा न करें।