दिल्ली में बम धमाके के बाद हिमाचल में अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 06:31 PM (IST)

शिमला (जस्टा): दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल में अब सभी बस अड्डों व पब्लिक स्थानों पर चौकसी बरती जा रही है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में वैसे पुलिस पहले से ही अलर्ट है लेकिन दिल्ली बम धमाके के बाद और चौकसी बरती जा रही है। संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को बम धमाका हुुआ था। बताया जा रहा है कि इसमें कोई घायल तो नहीं हुआ था, लेकिन कुछ गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा था। हालांकि इजरायली विदेश मंत्रालय ने इसे संदिग्ध हमला बताया था। इस हमले के चलते अब हिमाचल की सीमाओं पर चौकसी बरती गई है। हिमाचल में भी किसी प्रकार की  कोई घटना न हो इसलिए पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।

क्या बाेले मुख्यमंत्री

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रदेश अलर्ट है। हालांकि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह की हरकत कहीं भी हो सकती है लेकिन प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध है। किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसान आंदोलन नहीं है़ जिस तरह से गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुआ वह बर्दास्त नहीं किया जा सकता। यह किसान आंदोलन कम और राजनीतिक ज्यादा लग रहा है। प्रदेश में जिला परिषद व स्थानीय निकायों के चुनावों में जनमत हथ्यािने के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद बताया। कांग्रेस को लगता है कि उन्हें बहुमत मिला है तो वह अपने अध्यक्ष बनाएं लेकिन जहां बीजेपी को मिला वहां तो हम ही बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News