युवकों को महंगी पड़ी सड़क पर हुल्लड़बाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 12:52 PM (IST)

धर्मशाला : शहीद स्मारक से कुछ दूरी पर बीच सड़क पर कार रोकर शराब के नशे में हुल्लड़बाजी करना आधा दर्जन युवकों को महंगा पड़ गया। आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवाओं को पकड़कर सदर थाने में ले गई और चालान काटकर भविष्य में ऐसा न करने की नसीहत दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव के आधा दर्जन युवकों ने शहीद स्मारक के समीप चीलगाड़ी रोड पर गाड़ी खड़ी करके खुले में शराब पीने के बाद ऊंची कार में स्टीरियो बजाना शुरू कर दिया। युवकों की इस हुल्लड़बाजी से परेशान होकर सदर थाना धर्मशाला में सूचना दी।

इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर युवकों का स्टीरियो बंद करवाने के साथ उन्हें अपने साथ सदर थाने में ले आई और चालान थमाया। उल्लेखनीय है कि इस रोड के अलावा टी गार्डन व आसपास के क्षेत्रों में कई दफा इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हंै। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले युवक वहां से गुजरने वाली युवतियों या फिर अन्य पर फब्तियां करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। उधर, इसकी पुष्टि करते हुए सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि चीलगाड़ी रोड पर सार्वजनिक स्थल में शराब पीने व ऊंची आवाज में स्टीरियो बजाकर शांति भंग करने पर चालान किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News