मंडी जिला में 2.60 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की खुराक, 2 से 10 नवंबर तक चलेगा अभियान

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 07:36 PM (IST)

मंडी, (रजनीश) : मंडी जिला में 19 साल की उम्र तक के 2 लाख 60 हजार बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़े मारने की दवा (अल्बेंडाजोल) की खुराक खिलाई जाएगी। इनमें 5 साल तक की उम्र के 60 हजार बच्चों को अल्बेंडाजोल के साथ विटामिन-ए की खुराक भी दी जाएगी। यह जानकारी ए.डी.सी. मंडी जतिन लाल ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 2 से 10 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को ये खुराक देंगी। जो बच्चे खांसी-जुकाम से पीड़ित हैं उन्हें अभी ये खुराक नहीं दी जाएगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में भी अभी दवाई नहीं दी जाएगी। अभियान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News