सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले प्रदेश के पहले डिफरैंटली एबल क्रिकेटर बने चम्बा के अजय शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 11:31 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिला चम्बा के अजय शर्मा सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले प्रदेश के पहले डिफरैंटली एबल क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा राजस्थान के उदयपुर में चल रही तीसरी राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में करके दिखाया है। उन्होंने 30 मैच खेलकर 1010 रन पूरे किए। यह चैम्पियनशिप डीसीसीआई और नारायण सेवा संस्थान द्वारा मिलकर करवाई जा रही है, जिसमें देश के 24 राज्यों के 400 डिफरैंटली एबल क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। यह देश का सबसे बड़ा और पहला टूर्नामैंट है, जिसे  गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। 

अजय शर्मा चम्बा जिले के जुम्महार के निवासी हैं। हाल ही में हुई पंजाब के खिलाफ नैशनल क्रिकेट सीरीज में अजय ने अपना शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद तीसरे नैशनल टी-20 क्रिकेट में पैर में चोट लगने के बाद भी उनका प्रदर्शन देखने को मिला। अजय जिला चम्बा के पहले अंतर्राष्ट्रीय पैरा वाॅलीबाल खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने कजाकिस्तान में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। 

अजय राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 1000 रन पूरे करने वाले प्रदेश के पहले क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 6 अर्द्धशतक लगाए हैं। अजय का टी-20  क्रिकेट मैच में 138 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। हिमाचल की स्पैशल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। अजय ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 30 मैचों में 28 विकेट भी हासिल किए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News