Himachal: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की जांच को ऊना पहुंचे एआईजी, रेलवे पुलिस ने दर्ज की है FIR

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 06:33 PM (IST)

ऊना (विशाल): जिला ऊना में लगातार 2 दिन वंदे भारत ट्रेन पर हुए पथराव मामले की जांच पुलिस ने भी तेज कर दी है। मंगलवार को टूरिज्म, ट्रैफिक और रेलवे विंग के एआईजी विनोद कुमार इस मामले की जांच करने के लिए ऊना के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से शनिवार और रविवार लगातार 2 दिन वंदे भारत पर हुए पथराव की घटनाओं को लेकर जानकारी हासिल की। रेलवे पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

टीटीआर के एआईजी विनोद कुमार का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी को हल्के में नहीं लिया जा सकता जिसके चलते रेलवे पुलिस को मजबूत बनाने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि प्रैट्रोलिंग और सुरक्षा की दृष्टि से जो भी गैजेट्स पुलिस कर्मचारियों के लिए आवश्यक हो वे उन्हें उपलब्ध करवाए जा सकें। विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस पत्थरबाजी की इन घटनाओं की जांच में जुट गई है। जल्द ही पत्थर बाजों को ढूंढ कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News