कृषि मंत्री ने दी राजेंद्र राणा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया, बोले-अनुशासनहीनता पर पार्टी हाईकमान ले संज्ञान

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 11:13 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): कांग्रेस पार्टी में राजेंद्र राणा की पोस्ट से गर्माई सियासत अब ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार खुलकर सीएम सुखविंदर सिंह के पक्ष में उतरे हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की पोस्ट तथा उस पर सुधीर शर्मा के कमैंट पर कहा कि यह अनुशासनहीनता का मामला है तथा पार्टी हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए। इससे अधिक वह इस पर कुछ नहीं बोल सकते। यह बात उन्होंने वीरवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू युवा सीएम हैं तथा सभी को विश्वास में लेकर काम कर रहे हैं। पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारियों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। पार्टी और सरकार में बराबर का तालमेल है और इसके चलते ही नगर निगम चुनाव सरकार कांग्रेस ने जीते हैं, लेकिन कई नेताओं की महत्वाकांक्षाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। 

सुधीर शर्मा पर अपरोक्ष रूप से साधा निशाना
चंद्र कुमार ने सुधीर का नाम लिए बिना अपरोक्ष रूप से उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके पिता के साथ में काम कर चुके हैं, साथ ही उनके द्वारा किए गए कमैंट का उन्होंने एक दोहे से जवाब दिया तथा कहा कि वक्त बहुत बलवान, नहीं बलवान इंसान, हीरे लूटी गोपियां, वही अर्जुन वही बाण। यानी बलवान वक्त होता है, इंसान नहीं। बहुत से तानाशाह व अन्य आए लेकिन वक्त के साथ चले गए। अर्जुन को बलवान कहते हैं, लेकिन जब हीरा उसके सामने गोपियों को उठाकर ले गया तो वह उनको नहीं बचा पाया, जबकि उसका धनुष व तीर उसके पास थे। बता दें कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा द्वारा बीते दिन पोस्ट डाली गई और महाभारत का उदाहरण दिया था, जिसपर सुधीर शर्मा ने कमैंट भी किया।

नीरज भारती ने भी किया कमैंट 
इसी बीच पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने भी कमैंट किया था। उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि विपक्ष का समय सुखी था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News