शिमला में ‘भारत बंद’ के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारी, सब्जी मंडी में मचाया हुड़दंग

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 04:33 PM (IST)

शिमला (राजीव): अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट में संशोधन के विरोध में विभिन्न दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान शिमला में भी प्रदर्शनकारी उग्र हुए।
PunjabKesari

शिमला के सब्जी मंडी में बंद के बाद भी दुकानें खुली देख कर प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग मचाया। उन्होंने सब्जी मंडी में टोकरियों में फल बेच रहे लोगों के साथ हाथापाई की और उनकी सब्जियों को फेंक दिया। 
PunjabKesari

लोगों का कहना है कि उन्हें बंद को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई और यहां आकर इन्होंने उनकी सारी सब्जियां और फल फेंक दी है। हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान भी मौजूद थे लेकिन प्रदर्शनकारी ज्यादा होने पर उन्हें रोक नहीं पाए।
PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने सब्जी बेचने वालों के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया। दलित समुदाय द्वारा लिफ्ट के समीप चक्का जाम किया गया।वह गिरफ्तार किए लोगों को छोड़ने की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों को छोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News