पुलिस भर्ती स्थगित होने के बाद अधिकारियों ने की मंत्रणा, बढ़ते संक्रमण के बीच भर्ती आयोजन को बताया खतरनाक
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 01:27 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय के नजदीकी पुलिस लाइन ग्राउंड झलेड़ा में आयोजित की जा रही पुलिस भर्ती को कोविड-19 संक्रमण के फैलने के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर आज पुलिस लाइन में डीआईजी नार्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी ने पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की। वहीं अधिकारियों ने एकमत से भर्ती रैली को स्थगित करते हुए संक्रमण प्रसार के धीमे पड़ने तक इस आयोजन को टालने कर फैसला लिया। गौरतलब है कि 5 जनवरी से शुरू हुई भर्ती रैली पहले बारिश के चलते बाधित हुई उसके बाद बारिश के कारण ही 2 दिनों तक स्थगित करने का फैसला लिया गया। जबकि अब प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के तहत ही संक्रमण के फैलने के कारण इसे अनिश्चितकाल तक स्थगित कर बाद में नई तारीखों के एलान पर मोहर लगाई गई।
पुलिस लाइन झलेड़ा में डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद जिला के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा कॉन्स्टेबल के 102 पदों के लिए आयोजित की जा रही भर्ती रैली प्रदेश सरकार के संक्रमण रोकथाम को लेकर किए गए फैसले के चलते अनिश्चितकाल तक टाल दी गई है। सोमवार को डीआईजी सुमेधा द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अब यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश सरकार के आगामी आदेश आने के बाद ही इस भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 5 से लेकर 7 जनवरी तक जिन युवाओं के ग्राउंड टेस्ट हो चुके हैं उनका टेस्ट दोबारा नहीं लिया जाएगा। बचे हुए अभ्यर्थियों के टेस्ट के लिए नए सिरे से तारीखें तय करके उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे सभी अधिकारियों की डी ब्रीफिंग की गई है। आने वाले समय में नए सिरे से होने वाली भर्ती रैली को लेकर अपनाई जाने वाली सावधानियों पर भी विस्तार से विचार मंथन किया गया। गौरतलब है कि 5 और 6 जनवरी को हुई भर्ती रैली के दौरान 477 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट क्लियर किया था।