MC के बाद अब पुलिस ने भी कसा तहबाजारियों पर शिकंजा, 15 के खिलाफ FIR दर्ज

Monday, Dec 24, 2018 - 11:36 AM (IST)

शिमला (जस्टा): लोअर बाजार में जहां नगर निगम बार-बार तहबाजारियों पर कार्रवाई करता आ रहा है, वहीं अब पुलिस ने भी तहबाजारियों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस एकदम से हरकत में आई और सदर थाने के तहत 15 तहबाजारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है। इन तहबाजारियों ने लोअर बाजार में जगह-जगह अपनी दुकानें खोली थीं। हालांकि इससे पहले नगर निगम ने भी इन पर कार्रवाई की थी लेकिन उसके बाद भी तहबाजारी अपनी दुकानें खोलने से बाज नहीं आ रहे थे, ऐसे में जिन-जिन तहबाजारियों पर मुकद्दमा दर्ज हुआ है, पुलिस उन्हें शीघ्र ही पूछताछ के लिए थाने में तलब करेगी। लोअर बाजार में हर रविवार को तहबाजारी दुकानें सजाते हैं। 

यहां तक कि नगर निगम के कर्मचारी उनका कई बार सामान भी उठाकर ले गए हैं, बावजूद इसके नगर निगम के लिए तहबाजारियों को उठाना गले की फांस बन चुका है। अब नगर निगम पुलिस के साथ मिलकर तहबाजारियों पर कार्रवाई कर रहा है। रविवार को पुलिस ने कई तहबाजारियों को लोअर बाजार से उठाया। जो तहबाजारी नहीं उठ रहे थे, उन पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि लोअर बाजार में इससे पहले नगर निगम के कर्मचारियों के साथ तहबाजारियों की बहसबाजी हुई है। बीते दिनों एक कर्मचारी के साथ तो तहबाजारियों ने मारपीट भी की थी। जब नगर निगम के कर्मचारियों को तहबाजारियों को उठाना मुश्किल हो गया तो फिर पुलिस का सहारा लेना पड़ा। लोअर बाजार में कोर्ट के सख्त निर्देश हैं कि तहबाजारियों को उठाया जाए। 

यहां पर तहबाजारियों को इसलिए उठाया जा रहा है कि सैकड़ों लोग यहां से गुजरते है, ऐसे में उन्हें गुजरते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, जब भी लोअर बाजार में दमकल विभाग की गाड़ी का ट्रायल किया गया तो तहबाजारियों के बैठने से गाड़ी नहीं गुजर पाती है। अगर लोअर बाजार में कोई आग लगने की घटना होती है तो यहां पर गाड़ी फंस जाती है। यहां पहले से ही सड़क काफी तंग है। अगर तहबाजारी बैठते हैं तो सड़क ज्यादा ही तंग हो जाती है। पुलिस ने अब तहबाजारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी तहबाजारी नियमों का पालन नहीं करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
 

Ekta