नामांकन भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी रत्न सिंह पाल बोले गोविंद मेरे बड़े भाई, हमेशा रहे है मेरे साथ
punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 03:12 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : अर्की उपचुनाव में आज भाजपा की ओर से भाजपा प्रत्याशी रत्न सिंह पाल ने अपना नामांकन भरा है, उनके साथ नामांकन प्रक्रिया में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जामवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत कर दौरान कहा कि अर्की में इस बार इतिहास बनने वाला है अर्की की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं, मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी मांगना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि गोविंद राम शर्मा मुझसे वरिष्ठ है ऐसे में चुनाव लड़ने का निर्णय उनका अपना है, उन्होंने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सभी को है, लेकिन पार्टी हाई कमान ने मुझपर जो विश्वास जताया है में उस पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में वे अर्की की जनता के बीच विकास कार्यो को लेकर जाने वाले हैं,उन्होंने कहा कि अर्की में पिछले 3 सालों में जयराम सरकार द्वारा अथाह विकास कियागया है। उन्होंने कहा कि इस बार अर्की की जनता भाजपा का साथ देकर इतिहास रचने वाली है।