सोलन : परवाणू में मिलावटी शराब बनाने का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 09:53 PM (IST)

सोलन (अमित): औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में पुलिस ने शराब में अन्य कैमिकल मिलाकर नए सिरे से उन्हें बोतल में पैक करके बेचने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अहम बात यह है कि यह कारोबार पिछले कई वर्षों से यहां पर चला हुआ था, लेकिन पुलिस को मामले की भनक अब लगी है। सोलन जिले में इस प्रकार का पहला मामला सामने आया है। पुलिस का मानना है कि जो रसायन इस शराब में मिलाए जा रहे थे, उनसे लोगों की जान को खतरा भी हो सकता था। इसलिए पुलिस ने शराब में मिलाए जा रहे रसायन के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए फोरैंसिक लैबोरेटरी भेजा है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। वर्तमान में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने बोतलें सील करने वाली मशीन व शराब में अन्य रसायन मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन सहित अन्य चीजें मौके से बरामद की हैं। गत रात परवाणू पुलिस को एक सूचना मिली थी कि रिंकू बैहल सैक्टर-4 गांव नरयाल परवाणू में शराब बेचने का धंधा करता है।
गोदाम में 5 पेटी अंग्रेजी व 5 पेटी देसी शराब बरामद
सूचना यह भी मिली थी कि उसने एक गोदाम किराए पर लिया हुआ है, जहां पर वह शराब स्टोर करता है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और गोदाम की तलाशी ली। इस दौरान गोदाम में 5 पेटी अंग्रेजी व 5 पेटी देसी शराब 68 लेबल रंगीला संतरा व 44 सीलें, एक सीलिंग मशीन, एक पाऊच मशीन, एक बोतल प्लास्टिक जिसमें स्वीट ऑरैंज फ्लेवर, 2 पेटी खाली बोतलें व 250 बोतलों के ढक्कन बरामद हुए। उसके बाद पुलिस को शक हुआ है कि यहां पर अवैध शराब के साथ कुछ और धंधा भी चल रहा है।
4 वर्षों से परवाणू क्षेत्र में कर रहा था अवैध शराब का कारोबार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह अवैध शराब का कारोबार पिछले 4 वर्षों से परवाणू क्षेत्र में कर रहा है। 6 महीने पहले सैक्टर-4 में एक दुकान कबाड़ी का काम करने के बहाने किराए पर ली और तब से यह इसमें अवैध शराब का काम करने में लगा हुआ है। आरोपी साथ लगते राज्य हरियाणा व चंडीगढ़ से से भारी मात्रा में शराब लेकर यहां पर आता था और इसमें पानी, स्वीट्नर और 3-4 तरह के रसायन (कैमिकल) मिलाकर इसको एडिल्टरेट करके बोलतों को और अच्छे से सील करके फर्जी होलोग्राम और लेबल्स लगाकर स्थानीय जनता को अवैध तौर पर बेच रहा था।
...तो आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत दर्ज होगा मामला
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई है कि यदि जो रसायन इस शराब में मिलाए जा रहे थे, वे अधिक मात्रा में शराब में मिल जाएं तो शराब जहरीली भी हो सकती थी, ऐसे में पुलिस ने सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं और यदि वहां से विशेषज्ञों की रिपोर्ट इसी प्रकार की आती है तो आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा। जिस प्रकार से यहां पर शराब में अन्य रसायन मिलाकर उसे दोबारा बोतलों में भरकर फर्जी लेबल लगाकर बेचा जा रहा था, जिससे लोगों की जान को खतरा भी हो सकता था। वर्तमान में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध शराब का धंधा करना, धोखाधड़ी करना, जालसाजी करना और हानिकारक कैमिकल्स मिलाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471 व आबकारी कराधान एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here