मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई-एस.डी.एम.

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 05:15 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान)पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर बुधवार को राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सभागार में विकास खंड चम्बा के तहत मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए पहले पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में एस.डी.एम. शिवम प्रताप सिंह, बी.डी.ओ. ओ.पी. ठाकुर और बी.डी.ओ. पुखरी डॉ. अनुराधा महाजन विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान एस.डी.एम. चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। इसमें 445 मतदान अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एस.डी.एम. चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए। खण्ड विकास अधिकारी ओ.पी. ठाकुर ने बताया कि  विकास खंड चम्बा के तहत दूसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 7 जनवरी को होगा जबकि तीसरा  पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 15 जनवरी को निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ये पूर्वाभ्यास कार्यक्रम भी राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सुल्तानपुर परिसर के सभागार में आयोजित होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News