घर की दूसरी मंजिल में काम कर रहे मजदूर के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 04:55 PM (IST)

चम्बा (सुशील): चम्बा जिले के तहत सरोल क्षेत्र में घर की दूसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंटू कुमार (28) निवासी त्रुणा, डाकघर सिंगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त मजदूर शनिवार को सरोल में घर की दूसरी मंजिल में काम कर रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते वह नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते टांडा ेमेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया लेकिन टांडा ले जाते समय उसने नूरपुर रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौकेपर पहुंची पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सब इंस्पैक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि सरोल में दूसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News