Kangra: बनखंडी में हादसा, बेसहारा पशुओं को बचाते मकान और पशुशाला पर गिरा कैंटर
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:57 PM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा): धर्मशाला में दूध की सप्लाई देकर वापस पंजाब के मोगा जा रहा छोटा कैंटर बनखंडी में हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरन कैंटर क्रैश बैरियर से टकराकर नीचे मकान और पशुशाला पर गिर गया। कैंटर के मकान और पशुशाला पर गिरने से मकान और पशुशाला दोनों का थोड़ा नुक्सान हुआ है। वहीं कैंटर का भी काफी नुक्सान हुआ है।
गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई भी व्यक्ति घर के पास मौजूद नहीं था अन्यथा हादसे का मंजर कुछ और ही होता। वहीं कैंटर चालक व परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। कैंटर (पीबी 29एजी-7168) के चालक ने बताया कि बनखंडी में वाहन के आगे अचानक बेसहारा पशु आ गए, जिन्हें बचाने के चक्कर में ये हादासा हो गया।
बता दें कि जब कैंटर सड़क से नीचे गिरा तो चालक व परिचालक दोनों उसमें फंस गए थे। बहादुरी का परिचय देते हुए बनखंडी निवासी काका और अंशु ने उन दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर से बाहर निकाला। गौरतलब है कि काका ने एक बार नहीं बल्कि कई बार इस तरह के नेक कार्य करके अपनी बहादुरी का परिचय दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here