शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में हादसा! लैंडिंग के दौरान अचानक गिरा पैराग्लाइडर पायलट, Video वायरल

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 02:23 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे जुन्गा में तीन दिवसीय तीसरे 'फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025' का शनिवार को रंगारंग आगाज हो गया है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार, नरेश चौहान ने किया।

इस बार का फेस्टिवल कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि जुन्गा पहली बार देश में पैराग्लाइडिंग 'प्री-वर्ल्ड कप' और 'प्री-एशियन लीग चैंपियनशिप' की संयुक्त मेजबानी कर रहा है। यह आयोजन शिमला को महज एक हेरिटेज डेस्टिनेशन से बदलकर एक विश्व स्तरीय एडवेंचर टूरिज्म केंद्र और हिमाचल को अंतर्राष्ट्रीय एयर स्पोर्ट्स व इको-टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाने के लक्ष्य के साथ हो रहा है।

तीन दिन तक चलने वाले इस रोमांचक समागम में सात से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय पायलट अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि चीन के शीर्ष रैंक वाले पायलट पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जो भारतीय एयर स्पोर्ट्स सर्किट के बढ़ते वैश्विक आकर्षण का संकेत है।

आयोजक अरुण रावत ने इस अवसर पर कहा कि यह फेस्टिवल प्रदेश में साहसिक खेलों को नया आयाम देगा। शुभारंभ समारोह में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोक कलाकारों ने पारंपरिक 'नाटी' नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पूरे माहौल में हिमाचली संस्कृति की महक घुल गई।

उद्घाटन के उत्साह में खलल: हवा में बिगड़ा संतुलन, पायलट घायल

फेस्टिवल के उद्घाटन के उत्साह के बीच जुन्गा के आसमान में एक पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ने से हादसा होते-होते टल गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक पैराग्लाइडर का नियंत्रण खो गया, जिसके चलते वह सीधे एक पेड़ से टकराकर मैदान में जा गिरा। दुर्घटना में पायलट घायल हो गया है, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है। इस घटना ने आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थोड़ी चिंता पैदा कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News