Kullu : गैस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में एबीवीपी ने दिया धरना

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:07 PM (IST)

कुल्लू (गौरीशंकर) : प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई गैस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में छात्र संगठन सड़क पर उतरने लगे हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू में एबीवीपी से जुडे़ छात्र-छात्राओं ने सरकार की इस नीति का जमकर विरोध किया। इसके अलावा सरदार पटेल विश्वविद्यालय के घटाए जा रहे दायरे का भी विरोध दर्ज किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू के छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा सहायक उपायुक्त शशिपाल नेगी के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा। एबीवीपी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में परीक्षाओं के दिन चल रहे हैं।

ऐसे में सुक्खू सरकार द्वारा हाल ही में गैस्ट टीचर पॉलिसी को अप्रूव किया गया तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा घटाने में लगी हुई है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सारांश ने कहा कि कैबिनेट की गैस्ट टीचर पॉलिसी के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति पूर्ण रूप से गलत है। यदि इस निर्णय को सरकार वापस नहीं लेती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा का गला घोंटने का कार्य कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News