ABVP ने जवाब न मिलने पर ‘टॉर्च और दूरबीन’ से ढूंढे कुलपति और रजिस्ट्रार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 08:46 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई के सदस्यों द्वारा सीयू के स्थायी परिसर और अस्थायी परिसरों में मूलभूत सुविधाओं के लिए चलाए गए अनिश्चितकालीन धरने के 14वें दिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब न आने पर कैंपस में कुलपति और रजिस्ट्रार को ढूंढने का प्रयास किया। धौलाधार परिसर से लेकर कैंप ऑफिस तक कार्यकर्ता टॉर्च, फ्लैशलाइट, दीये, दूरबीन का इस्तेमाल करते हुए वीसी और रजिस्ट्रार को ढूंढते नजर आए।
PunjabKesari, ABVP Protest Image

इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने कहा कि क्रमिक भूख हड़ताल के 7वें दिन नानकी और नीलम भूख हड़ताल पर बैठी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीयू प्रशासन को छात्रों की जरा भी सुध बुध नहीं है। कई दिनों से छात्र अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए कैंपस में भूख हड़ताल पर और अनिश्चितकाल धरने पर बैठे हैं परंतु प्रशासन व सरकार का एक भी व्यक्ति उनसे मिलने नहीं आया और न ही उनकी बातों को सुना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News