ओवरलोडिंग को लेकर RM Office के बाहर गरजी ABVP, अतिरिक्त बसें चलाने की उठाई मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 04:21 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर कॉलेज की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के छात्रों ने मंगलवार को आर.एम. ऑफिस के बाहर बसों की ओवरलोडिंग को लेकर धरना-प्रदर्शन करते हुए खूब नारेबाजी की। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जो नियम बसों की ओवरलोडिंग के लिए लागू किए गए हैं, विद्यार्थी परिषद उनका सम्मान करती है लेकिन उसमें कुछ खामियां भी हैं जैसे कि लोकल तक जाने वालों और कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों को कई बार चालक या परिचालक ओवरलोडिंग की वजह से नहीं बिठाते हैं, जिससे विद्यार्थियों को कॉलेज जाने के लिए कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि कॉलेज छात्रों के लिए अलग से बसें चलाई जाएं ताकि सभी विद्यार्थी समय पर कॉलेज पहुंच सकें।
PunjabKesari, AVBP Student Image

जिन रूटों पर बसें कम, उन रूटों पर चलाएं अतिरिक्त बसें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के छात्र रोबिन ने मांग करते हुए कहा कि कॉलेज के छात्रों के लिए जिन रूटों पर बसें कम आती हैं, उन रूटों पर और बसों को चलाया जाए ताकि कॉलेज के छात्रों को आवाजाही में दिक्कतें न आए। वहीं प्रबंधक तकनीकी विवेक लखनपाल ने बताया कि कॉलेज छात्रों की मांग से 2 दिन पहले ही हमने उन रूटों पर बसें चला दी हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर अणु कॉलेज के लिए भीड़ बढ़ रही है, उसके लिए भी पिछले कल से 9 बसें लगा दी गई हैं।
PunjabKesari, Technical Manager Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News