छात्रों की लंबित मांगों को लेकर उग्र हुआ ABVP, प्रदेश स्तरीय आंदोलन की दी धमकी (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 03:56 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में छात्रों की लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते एबीवीपी इकाई ने डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एबीवीपी के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को जमकर कोसा। एबीवीपी ने चेताया है कि अगर जल्द मांगों को नहीं माना जाता है तो एबीवीपी पहले जिला स्तरीय आंदोलन और बाद में प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करेगी। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष सूरज जरियाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार तकनीकी विश्वविद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बनाने में लगी हुई है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री भूल गए हैं कि तकनीकी विश्वविद्यालय भी उन्हीं के मंत्रालय में आता है लेकिन दुर्भाग्य से आज तक तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय की आवाज को विधानसभा में नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से यह विश्वविद्यालय विकास की राह देख रहा है लेकिन सरकार की उदासीनता की वजह से यह विश्वविद्यालय पिछड़ रहा है। आज तक विश्वविद्यालय को सरकार ने बजट का प्रावधान नहीं किया है जो की शर्मनाक है। इकाई सदस्य अनिल ने बताया कि जल्द सरकार नहीं मानती है तो तकनीकी शिक्षा मंत्री का एबीवीपी कार्यक्र्ता घेराव करेंगे। उन्हेांने बताया कि पिछले एक महीने से एबीवीपी कार्यकर्ता मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार आंखे मूंदे बैठी है। जिस कारण अब मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News