सरकार की बहानेबाजी से रोकी जा रही सेना की भर्तियां : अभिषेक राणा
punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 05:34 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): भारतीय सेना में भर्तियों की कमी के चलते प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि हिमाचल वीर भूमि के नाम से जाना जाता है जहां पर देश के लिए शौर्य से लड़ने वाले वीरों के नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखे गए हैं लेकिन हिमाचल के ही अनेकों योग्य युवा जो देश सेवा करने के लिए तत्पर हैं आज भारतीय सेना में भर्ती न होने के कारण दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। जब देश में पुलिस की भर्तियां हो रही हैं, स्कूल-कॉलेज चल रहे हैं, अन्य परीक्षाएं चल रही हैं, रैलियां हो रही हैं तो कोरोना का कारण देकर सेना में भर्तियों को क्यों रोका जा रहा है।
अभिषेक ने बताया कि देवभूमि में अनेकों युवा ऐसे हैं जो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा सरकार द्वारा न तो भर्तियां की जा रही है और न ही परीक्षाएं ली जा रही हैं, जिसकी वजह से बहुत से युवा आयु कैटागिरी से बाहर हो गए और बहुत से अभी तक इंतजार में हैं कि भर्तियां कब शुरू होंगी। इसे सरकार की अक्षमता या असफलता कहें समझ नहीं आता। भाजपा सरकार कभी भी वीर सैनिकों की शहादत का श्रेय वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करने से चूकती नहीं है लेकिन धरातल पर जब सेना की ही बात आए तो भर्तियां करने को तैयार नहीं है।
अभिषेक ने कहा कि आम जनता को बड़े-बड़े जुमले दिए जाते हैं कि वह सुरक्षित है लेकिन असलियत यह है कि हमारी सेना में जवानों की भर्तियां अभी भी खाली पड़ी हैंं जोकि भरी नहीं जा रही। इस देश में रोजगार की तो कमी है ही साथ-साथ सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस भाजपा सरकार के इस अड़ियल रवैए का पूरी तरह से विरोध करती है और यह मांग करती है कि सेना भर्ती की जो भी परीक्षाएं अधर में लटकी है उन्हें जल्द पूरा किया जाए और योग्य युवकों की भर्तियां जल्द से जल्द की जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा