राणा बोले: राष्ट्रवाद पर बरगलाने वाली BJP की खुली पोल, प्रदेश सरकार का दोहरा चेहरा सामने आया

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 12:37 PM (IST)

हमीरपुर: राष्ट्रवाद की परिभाषा बताने वाली भाजपा की प्रदेश सरकार ही मातृभाषा की अनदेखी कर रही है, जिससे भाजपा व सरकार के दोहरे चरित्र का पता चलता है। यह बात हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आई टी विभाग के प्रमुख अभिषेक राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि सरकार की ऑफिशियल वैबसाइट पर जनता को अपनी समस्याएं लिखित में भेजने के लिए हिन्दी की उपेक्षा कर अंग्रेजी भाषा का विकल्प दिया गया है। जनमंच कार्यक्रम में पिट चुकी भाजपा सरकार ने सरकारी वैबसाइट पर भी छलने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोशल मीडिया पर बधाई देने व बड़ी-बड़ी बातें करने में लगे रहे जबकि हकीकत में भाजपा का दोहरा चेहरा व चरित्र जनता में जगजाहिर हो चुका है।  

अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार खुद में ही मस्त हो गई है तथा जनता के कार्यों व उनकी समस्याओं से सरकार को कुछ भी लेना-देना नहीं है। बस आपसी टकराव व प्रपंच रचने लगी सरकार व भाजपा नेता विधानसभा चुनाव के समय के अपने चुनावी दृष्टि पत्र को भी भुला चुकी है।मंत्री व ब्यूरोक्रेट्स अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। लगता ही नहीं है कि प्रदेश में इस समय सरकार काम कर रही है। उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि राष्ट्रवाद पर राजनीति करने वाली भाजपा की प्रदेश सरकार को जनता की समस्याओं से कोई मतलब ही नहीं है, तभी तो सरकारी पैसे से जनमंच करवाकर उसे पार्टी का प्लेटफार्म बनाकर समस्याएं सुनने का दिखावा करने व ऑफिशियल वैबसाइट पर लिखिय शिकायतों के लिए अंग्रेजी भाषा का विकल्प देकर छलने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट में बुरी तरह पिट चुकी व बेनकाब हुई प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल ही साबित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News