मंडी में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रोड शो को सफल बनाने के लिए शिमला में बनी रणनीति

Sunday, Mar 27, 2022 - 11:52 PM (IST)

शिमला (राक्टा): आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आगामी 6 अप्रैल को मंडी में होने वाले रोड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियां जारी हैं। इसी कड़ी में आप के प्रदेश सह प्रभारी कुलवंत सिंह बाठ ने रविवार को शिमला के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शिमला जिला के 7 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित रैली व रोड शो को लेकर उचित दिशा-निर्देश जारी किए और सभी की राय जान कर आगामीरूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मंडी रैली में जाएंगे। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा, प्रवक्ता गौरव शर्मा, सुमित गौतम, चेत राम ठाकुर, पदम चांद शर्मा, अमित जोशी, जेडी चौहान, रिकी कुकरेजा, मीरा, मोहिंद्र चित्रराटा, गोपाल ठाकुर, नरेश कुमार, नवीन चौहान, विजेंद्र सूद व लक्ष्मण नेगी सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।

जनता का मिल रहा पूरा समर्थन : जोगटा

आप प्रवक्ता एसएस जोगटा ने कहा कि प्रदेश सह प्रभारी कुलवंत सिंह बाठ के समक्ष कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे भाजपा और कांगे्रस में हलचल बढ़ गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay