Una: युवक को किडनैप करके की गाड़ी में मारपीट, वीडियो बनाकर किया वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 07:01 PM (IST)

ऊना (विशाल) : क्षेत्र के गांव अप्पर अरनियाला के युवक को अगवा किया गया और गाड़ी में मारपीट की गई। इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। यह वीडियो वायरल हुआ और उस युवक के परिजनों के पास पहुंच गया। उसके बाद परिवार के लोग देर शाम थाना पहुंचे और पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस संबंध में पुलिस ने 3 युवकों को डिटेन किया और वीडियो में दिखने वाले 2 युवकों की धरपकड़ के लिए पुलिस को पंजाब रवाना किया है, वहीं किडनैप हुए युवक की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है। इस मामले को लेकर लापता युवक के परिवार के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने ऊना थाना पहुंचकर रोष जताया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए निरंजन सिंह ने कहा कि उनका बेटी हरदीप सिंह रविवार से घर से लापता है।

इसकी तलाश की जा रही थी लेकिन मंगलवार देर शाम एक वीडियो दिखाई दिया जिसमें कुछ युवकों ने उसको गाड़ी में बिठाया हुआ है और उससे मारपीट की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का कुछ पता नहीं लग पा रहा है कि वह कहां है। आरोपी युवकों ने उसे किडनैप करके उसके साथ निर्ममता से मारपीट की है। एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज पर आधारित टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है और वीडियो में दिखाई देने वाले 2 युवकों सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को रवाना किया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और सख्त कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News