Kangra: पोस्ट ऑफिस में महिला के पर्स से 50 हजार रुपए निकाल युवक फरार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 07:21 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): मंगलवार को पोस्ट ऑफिस नगरोटा बगवां में एक युवक महिला के पर्स से 50 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया। युवक पोस्ट ऑफिस से बाहर निकलते समय सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है जोकि गांधी मैदान की तरफ तेज गति से जाते दिखाई दिया। युवक ने ग्रे रंग का हुड तथा सिर पर कैप लगा रखी थी ताकि उसका चेहरा सही दिखाई न दे। जानकारी के अनुसार उक्त महिला पोस्ट ऑफिस में बतौर एजैंट लोगों की आरडी इत्यादि जमा करवाने का काम करती है तथा मंगलवार सुबह उसने अपने ग्राहक के 50 हजार रुपए निकलवाए तथा अपने पर्स में डाल लिए।

इसी बीच महिला ने पर्स अपनी बाजू में लटकाया तथा जैसे ही वह दूसरे काऊंटर पर अन्य दस्तावेज जमा करवाने लगी तो पहले से ही महिला का पीछा कर रहे उस युवक ने मौका देख कर महिला के पर्स की जिप खोली और 50 हजार रुपए की गड्डी निकाल ली। महिला के शोर मचाने पर पोस्ट ऑफिस कर्मी सीसीटीवी फुटेज देखने लगे तो मौका पा कर वह युवक फरार हो गया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है तथा पुलिस पोस्ट ऑफिस व आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News