Chamba: कौड़ी खेलकर घर लौट रहा युवक खाई में गिरा, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:35 PM (IST)

भरमौर (उत्तम) : भरमौर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ब्रेही में एक युवक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान अजय कुमार (36) निवासी गांव ब्रेहला जिला चम्बा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को युवक कौड़ी प्रतियोगिता खेल कर अपने घर वापस आ रहा था। रात लगभग 10 बजे अचानक घर से कुछ मीटर पीछे पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है और न ही मामला पुलिस में दर्ज करवाया है। युवक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया। घटना की पुष्टि करते हुए ब्रेही पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया है कि घर से कुछ दूरी पर गहरी खाई में गिरने से उसकी मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News