Kullu: दोस्तों के साथ मलाणा घूमने आया था रोहतक का युवक, फिर हो गया ये दर्दनाक हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 12:22 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हरियाणा के रोहतक जिले के 21 वर्षीय युवक साहिल की मलाणा (कुल्लू) में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। साहिल अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए मलाणा आया था, रास्ता भटकने के बाद मलाणा की पहाड़ियों में लापता हो गया।
सोमवार को युवक के लापता होने की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया। करीब शाम 4 बजे से शुरू हुए रैस्क्यू अभियान में टीम ने रात 10:30 बजे साहिल का शव ढांक से नीचे गिरा हुआ पाया। जानकारी के अनुसार वह ढांक से गिरने के कारण घायल हुआ और उसकी मौत हो गई।
यह इलाका बहुत ऊंचा और खड़ी पहाड़ी था, इसलिए रात में शव को निकालना संभव नहीं था। सुबह रैस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि साहिल नेरांग और ब्रिज फोर के बीच रास्ता भटक गया था, जिसके कारण वह हादसे का शिकार हो गया।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने पर्यटकों से अपील की है कि पहाड़ी इलाकों में खासकर अनजान रास्तों पर यात्रा करते समय सतर्कता बनाए रखें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here