धर्मपुर में दर्दनाक हादसा, बिस्तर में आग लगने से जिंदा जला PWD का कर्मी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 05:27 PM (IST)

धर्मपुर (प्रेम): लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के तहत सिद्धपुर में सोमवार रात को ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की आग लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय बालम रोजाना की तरह सोमवार को ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान आंख लगने के बाद बिस्तर पर आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब दूसरा चौकीदार अपनी ड्यूटी पर आया तो उसने जैसे दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखकर वह घबरा गया और इसकी सूचना अफसरों और पुलिस थाना धर्मपुर को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर वहां पर उपस्थित चौकीदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के ब्यान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है। आग कैसे लगी इसकी पुलिस जांच कर रही है।