Una: बीजापुर में शहतूत की लकड़ी से लोड गाड़ी पकड़ी
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 09:26 PM (IST)
अम्ब(अश्विनी): वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने बुधवार रात्रि वन रेंज अम्ब के अंतर्गत पड़ते बीजापुर में नाके के दौरान शहतूत की लकड़ी से लोड पिकअप जीप ट्राला को पकड़ने में सफलता हासिल की।
वन रेंज अधिकारी अम्ब अविनाश कुमार का कहना है कि अलग-अलग रेंज की टीमों द्वारा यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और अवैध कटान पर रोक लगाने के लिए विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की जा रही है। वन विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ इलाकों में अवैध रूप से लकड़ी काटकर तस्करी की जा रही है।इसके मद्देनजर विभाग की टीमें रणनीतिक रूप से नाके लगाकर छापेमारी कर रही हैं।