Shimla: नावर क्षेत्र के टीलूधार में 2 मंजिला मकान राख

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 06:08 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): नावर क्षेत्र की टिक्कर तहसील के टीलूधार में रविवार देर रात भीषण अग्निकांड में एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। यह मकान बलवान नेंटा व सुंदर सिंह नेंटा का था, जिसमें चार कमरे और दो रसोईघर बने थे। राहत की बात यह रही कि घटना के समय इसमें कोई भी सदस्य निवास नहीं कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, यह मकान सेब बागान के समीप स्थित था और पूरी तरह लकड़ी का बना हुआ था। रविवार देर रात अचानक आग भड़क उठी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और दमकल विभाग को भी सूचना दी। दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन लकड़ी का ढांचा होने के कारण मकान कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर राख हो गया।

नायब तहसीलदार टिक्कर इंदिरा वर्मा ने कहा कि उक्त मकान में परिवार का कोई भी सदस्य स्थायी रूप से निवास नहीं करता था। आमतौर पर सेब सीजन के दौरान नेपाली मूल के मजदूर यहां अस्थायी रूप से रहते थे। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार द्वारा किसी भी तरह की राहत सहायता न लेने के फैसले के कारण प्रशासन द्वारा तत्काल कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News