Solan: कंडाघाट के पास पड़ोथा में पलटा सेब से लदा ट्रक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:37 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 चंडीगढ़-शिमला पर कंडाघाट के समीप पड़ोथा नामक स्थान पर सेब से लदा ट्रक सड़क के बीचोंबीच पलट गया। सेब से लदा यह ट्रक नारकंडा से राजस्थान के लिए जा रहा था, जैसे ही यह ट्राला कंडाघाट से आगे पड़ोथा नामक स्थान पर पहुंचा, तो यहां तीखा मोड़ होने के कारण यह ट्राला अनियंत्रित होकर अपनी साइड से फोरलेन सड़क के दूसरी ओर जा पहुंचा और बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक में सवार लोगों को किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक में सेब की 650 पेटियां थीं जिन्हें निकालकर दूसरे ट्राले में लोड करके अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना के बारे पुलिस थाना कंडाघाट की टीम भी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News