रावी नदी में लकड़ी इकट्ठा करते समय महिला के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, सर्च ऑप्रेशन जारी

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 01:31 PM (IST)

चंबा (विनोद): चंबा जिले के मैहला में रावी नदी में शुक्रवार को एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जहां लकड़ी इकट्ठा करते समय महिला का पैर फिसला हो वह पानी के तेज बहाव में बह गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सादर चंबा का एक दल घटनास्थल पर पहुंच चुका है और उपरोक्त महिला के परिजनों व स्थानिए लोगों की सहायता से उसके शव की तलाश जारी है जिसे अभी तक बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा नदी में महिला की तलाश जारी है। 


बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 7:30 बजे के करीब हुआ। नदी में बही महिला की पहचान बिमला देवी (55) पत्नी पूर्ण चंद निवासी मेहला के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि चंबा में तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई है। जिसके चलते रावी नदी समेत अन्य सहायक नदियां और नाले भी उफान पर है। वहीं इस घटना को देखते हुए सभी चंबा वासियों से गुजारिश है कि रावी नदी के आसपास न जाएं ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News