शिमला के जंगल में लगी भयानक आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 12:19 PM (IST)

शिमला(योगराज): गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। बता दें कि शिमला के टूटीकंडी के पास जंगल मे बीती रात आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी से कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है लेकिन गर्मियों में हिमाचल में जंगलों की आग करोड़ों की वन संपदा को स्वाहा कर देती है।

गौरतलब है कि 2018 में प्रदेश में सबसे ज्यादा आगजनी की घटनाएं चंबा जिला में सामने आई। इस दौरान प्रदेश भर में 1560 आग की घटनाएं सामने आई। जिससे 4600 हेक्टेयर वन क्षेत्र का नुकसान हुआ। इस भूमि को वन योग्य बनाने के लिए काफी समय लगता है। आगजनी से हिमाचल के जंगलों को करोड़ों का नुकशान पहुंचता है। इस बार वन विभाग ने अपनी घासनियों में भी आग लगाने से पहले वन विभाग से अनुमति लेने के आदेश जारी किए है। उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News