Kullu: साथियों के साथ मनाली में घूमने आया श्रीलंका का पर्यटक हुआ घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:02 PM (IST)
मनाली, (सोनू): पर्यटन स्थल मनाली घूमने आया श्रीलंका का पर्यटक जोगनी वाटर फाल के पास पांव फिसलने से घायल हो गया। इससे उसे हाथ और पांव में चोट आई है। घायल पर्यटक की पहचान बशिथा राणा सिंघे (24) निवासी श्रीलंका के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एडवेंचर टुअर आप्रेटर एसोसिएशन के सदस्य अपने आधुनिक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और रैस्क्यू अभियान शुरू किया।
एडवेंचर टुअर आप्रेटर एसोसिएशन के सचिव पिंटू ने बताया कि बचाव दल को दोपहर 3 बजे जानकारी मिली तो रैस्क्यू दल 40 मिनट में घटना स्थान पर पहुंच गया और पर्यटक को प्राथमिकी चिकित्सा सहायता दी। हालात स्थिर होने के बाद एम्बुलैंस से मनाली अस्पताल पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया। एस. डी.एम. मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीलंका का पर्यटक अपने 7 साथियों के साथ जोगनी वाटर फाल की ओर घूमने गया था। पर्यटक पांव फिसलने से पहाड़ी में गिर गया, जिससे वह घायल हो गया।