Chamba :डल्हौजी के बकरोटा में सीढ़ियों से गिरकर व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:44 PM (IST)
डल्हौजी (शमशेर): उपमंडल डल्हौजी के बकरोटा क्षेत्र में सीढ़ियों से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदित्य राज (29) पुत्र तिलक राज निवासी गांव बगवानी तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।आदित्य डल्हौजी के एक निजी होटल में काम करता था।
सोमवार को सुबह होटल के बाहर सीढ़ियों से उतर रहा था तो उसका पैर फिसलने के कारण वह गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे लोगों ने उठाकर नागरिक अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं नागरिक अस्पताल डल्हौजी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि एस.पी.अभिषेक यादव ने की।