Shimla: पगोग में मिला क्षत-विक्षत शव, नहीं हुई पहचान

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 03:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला के साथ लगते पगोग नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। शव के मिलने से क्षेत्र में सुबह सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब शव को नाले में बहता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर से एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। प्रथम दृष्टि में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव पानी में बहकर कहीं दूर से आया है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना का मामला है, आत्महत्या है या फिर किसी अन्य कारण से व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है। वहीं शव को आईजीएमसी के शव गृह में रखा है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News