हिमाचल में यात्रियों से भरी चलती बस को लगी आग, मची अफरातफरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:09 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक चलती बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। शिमला जिले के रामपुर बाजार में हुई इस घटना के दौरान ड्राइवर ने कमाल की सूझबूझ दिखाई, जिसकी बदौलत 20 से ज़्यादा लोगों की जान खतरे में आने से बच गई।

तकलेच बस स्टैंड के पास जब बस रफ्तार में थी, तभी अचानक उसके इंजन से तेज़ धुआं निकलने लगा। खतरे को भांपते ही चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर रोका। इस अप्रत्याशित घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। जान बचाने की हड़बड़ी में यात्री आनन-फानन में बस से बाहर निकलने लगे। घबराहट इतनी थी कि कुछ लोग तो खिड़कियों से कूदकर ही बाहर भागे।

ड्राइवर ने दिखाया हौसला 

चालक की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई ने किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया। धुआं उठते ही ड्राइवर ने बिना वक्त गंवाए तुरंत बस की बैटरी वायर को हटा दिया, जिससे आग फैलने का खतरा कम हो गया। इस तत्परता ने ही एक बड़े अग्निकांड को होने से रोक दिया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मंजर

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यात्री जान बचाकर बस स्टैंड पर भागते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। HRTC प्रबंधन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

HRTC बसों की खस्ता हालत पर सवाल 

यह हादसा एक बार फिर HRTC के बेड़े में शामिल बसों की खराब रखरखाव और खस्ता हालत पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आए दिन निगम की बसें रास्ते में खराब हो जाती हैं, चाहे वह नेशनल हाईवे हो या दूर-दराज के ग्रामीण रूट। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News