Chamba: घास लेने जा रहे व्यक्ति को भालू ने किया लहूलुहान

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:09 PM (IST)

सिहुंता (सुभाष) : भटियात उपमंडल की छलाड़ा और सिहुंता पंचायतों सहित आसपास के क्षेत्रों में भालू के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण जंगलों की ओर जाने से कतरा रहे हैं। सोमवार सुबह राख पंचायत निवासी विपिन कुमार पर नागवन के समीप भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विपिन कुमार के शोर मचाने पर वहां से जा रहे लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे भालू के चंगुल से छुड़ाया। इसके बावजूद भालू ने विपिन की टांग पर गहरा घाव कर दिया। घटना के बाद उसे सिहुंता अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

विपिन कुमार घास लाने के लिए जा रहा था। इस दौरान भालू ने हमला किया। पैंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन इकाई सिहुंता के अध्यक्ष एवं स्थानीय निवासी ओंकार सिंह चौहान ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी थकोली-सराली क्षेत्र में एक व्यक्ति भालू के हमले से बाल-बाल बच गया था। उधर, वन रेंज अधिकारी सिहुंता संजीव कुमार ने बताया कि भालू के हमले में घायल हुए व्यक्ति को विभाग द्वारा 3,000 रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News