कसौली में भीषण आग ने मचाई अफरा-तफरी, हेलीकॉप्टर से पाया गया काबू
punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 12:04 PM (IST)

सोलन (चिनमय): कसौली जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है लेकिन साथ में ही वहां पर वायु सेना स्टेशन होने की वजह से इसमें और चार-चांद लग गए हैं। लेकिन आजकल यहां जंगलों की आग इसकी खूबसूरती पर ग्रहण लगा रही है। हिमाचल में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। रविवार को कसौली में जंगलों की भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा दी।
आग वायु सेना स्टेशन के पास जा पहुंची। जिस पर काबू पाने में परवाणू से वायु सेना के जवान और दमकल कर्मचारी पहुंचे, लेकिन भीषण आग होने के कारण इसको कंट्रोल नहीं किया जा सका। जिसके बाद इसको बुझाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर मंगवाना पड़ा और उससे आग पर काबू पाया गया। यह आग इतनी भयंकर थी कि इससे उठता हुआ धुंआ शिमला-चंडीगढ़ से भी देखा जा सकता था। यही कारण था कि कसौली में इस बार पर्यटकों की संख्या बेहद कम देखने को मिली अन्यथा इसके होटल हमेशा सप्ताह के अंत में भरे नजर आते हैं।