पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अम्ब टिल्ला रोड पर पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:43 AM (IST)

अम्ब, (अश्विनी): पुलिस ने अम्ब टिल्ला रोड पर गश्त के दौरान एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर बरामद की गई शराब को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार देर सायं अम्ब पुलिस की टीम पतेहड़-अम्ब टिल्ला लिंक रोड पर पैट्रोलिंग पर थी तो पुलिस ने नाके के दौरान शक के आधार पर एक कार को रोककर वाहन चालक से गाड़ी के कागजात मांगे तो चालक ने दस्तावेज तो पेश किए लेकिन वह घबराया हुआ दिखाई दिया।
संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो कार में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 10 पेटियां, देसी शराब की 6 पेटियां और बीयर की 2 पेटियां बरामद कीं। जब उससे शराब ले जाने का लाइसैंस अथवा परमिट मांगा तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब सहित पकड़े गए आरोपी कार चालक अमित सिंह (36) निवासी गांव हार (नैहरन पुखर), तहसील देहरा, जिला कांगड़ा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर वाहन व शराब की खेप को कब्जे में ले लिया है।