चंबा में Landslide की चपेट में आया मकान, बेघर हुआ परिवार

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 03:40 PM (IST)

चंबा(मोहम्मद आशिक): चंबा जिला के दाखरबाड़ गांव में लैंडस्लाइड होने के कारण एक गरीब परिवार का घर टूट गया है। जिसके चलते अंदर रखा सारा सामान भी बर्बाद हो गयाय। ऐसे में यह परिवार बेघर हो गया है। जब इस बात का पता स्थानीय लोगों को लगा तो उन्होंने उक्त परिवार को तुरंत निकाला और अपने घर पनाह दी।

क्या कहते है एसडीएम तीसा हैंम चन्द वर्मा

वहीँ दूसरी और चुराह के एसडीएम हेम चन्द वर्मा का कहना है कि लगातर बारिश के कारण लैंडस्लाइड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए ,एक मकान के टूटने की सूचना मिली है पटवारी और कानूनगो को मौके पर भेज दिया है। ऐसे में मौका रिपोर्ट के बाद ही मुआबजा पूरा मिलेगा। हालांकि पीड़ित परिवार को 10 हजार की राहत राशि प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News