Accident news: खनियारा की खड़ौता पहाड़ी पर तेज़ रफ्तार थार गहरी खाई में गिरी, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:19 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में देर रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। यह घटना खनियारा की खड़ौता पहाड़ी पर घटी, जहां एक युवक ने तेज़ रफ्तार से अपनी थार गाड़ी चलाते हुए हवा से बातें करने की कोशिश की। लेकिन, रास्ते में अचानक लावारिस पशु के सामने आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई।

हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गाड़ी इतनी ऊंचाई से गिरी थी कि उसकी हालत देख हर कोई दंग रह गया। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे, जैसे मानो कोई भारी लोहे का टुकड़ा आकाश से गिरा हो। हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इस खतरनाक हादसे में चालक की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में एक और सवार भी था, जो किसी चमत्कार से पूरी तरह सुरक्षित रहा।

स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए घायल चालक को जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल, चालक का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। 

चालक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी को तेज़ रफ्तार से चला रहा था, तभी अचानक एक लावारिस पशु उसके सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और फिर यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। कांगड़ा के एडिशनल एसपी हितेष लखनपाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News