कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 9955 व्यक्तियों से 68 लाख रूपये का जुर्माना वसूला : गुरदेव शर्मा

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 03:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कोरोना काल में कोविड नियमों का उलंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है। कुल्लू पुलिस ने पिछले साल कोरोना नियमों का उलंघन करने बाले 9955 व्यक्तियों का चालान किया है जिसमें 68 लाख रूवये की राशी वसूली है। वहीं इस वर्ष भी पुलिस ने अब 194 व्यक्तियों के बिना मास्क के चालान किए है। सरकार की तरफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है, जिसको धरातल पर लागू करने के लिए पुलिस लगातार उचित कार्रवाई कर रही है। 

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहाकि पिछले वर्ष कुल्लू पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 9955 चालान किए गए है जिसमें 68 लाख रूपये का जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहाकि इस वर्ष भी पिछले दो सप्ताह में 194 चालान किए है जिसमें 99500 रूपये का फाईन वसूला है। कुल्लू जिला के सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस के जवान तैनात किए है और पीए सिस्टम के तहत भी लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उसके बावजूद भी जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है उनके खिलाफ चालान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहाकि मनाली में कोरोना नियमों का पालन करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए है और सहभागिता के वोलेंटियर्स के द्वारा भी जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन के द्वारा भी लोगों को जागरूक कर रहे है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी कोरोना नियमों का उल्लंघन  करने पर जुर्माना किया जा रहा है ताकि लोग कोरोना महामारी के बचाव हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News