नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई: कुल्लू में चरस की खेप जब्त, 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:58 PM (IST)

कुल्लू (संजीव)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पतलीकुल पुलिस स्टेशन की टीम ने गश्त के दौरान नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है।

क्या हुआ?

पुलिस टीम बुधवार को 15 मील क्षेत्र में अपनी नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान, मुख्य पुल के पास बने एक यात्री विश्राम गृह (रेन शेल्टर) के समीप एक व्यक्ति की गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं।

पुलिस अधिकारियों ने तुरंत उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की और उसकी गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान, उसके पास से 498 ग्राम प्रतिबंधित चरस (कैनाबिस) बरामद हुई। यह मात्रा बताती है कि आरोपी संभवतः इसे बेचने की फिराक में था।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनोज कुमार (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। वह भुंतर तहसील के अंतर्गत आने वाले बजौरा डाकघर के फलटनाला गांव, जिला कुल्लू, का निवासी है और उसके पिता का नाम अमर चंद है।

कानूनी कार्रवाई

कुल्लू पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ पतलीकुल पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब इस बात का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रही है कि यह अवैध मादक पदार्थ कहाँ से लाया गया था और आरोपी इसे किसे बेचने वाला था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News