पठानकोट-चम्बा NH पर सड़क धंसी, यात्रियों से भरी बस हवा में लटकी

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 09:52 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): पठानकोट-चम्बा-भरमौर नैशनल हाईवे पर पंजपुला में सड़क का एक हिस्सा अचानक डंगा बैठ जाने से धंस गया। इसके कारण लगभग 35 सवारियों को ले जा रही पंजाब डिपो की एक बस हवा में लट गई। गनीमत यह रही कि बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। शुक्रवार को क्षेत्र में काफी बारिश हुई। इससे पंजपुला में सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार सुबह डल्हौजी से 35 सवारियों को लेकर पटियाला जा रही बस जब करीब 6 बजे पंजपुला पहुंची तो धुंध ज्यादा होने के कारण बस चालक को सड़क क्षतिग्रस्त होने का अंदाजा नहीं लग पाया। इसके कारण बस चालक ने अपना नियंत्रण बस से खो दिया। जैसे ही बस बेकाबू हुई तो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को किसी तरह सड़क किनारे रोक दिया, जिससे बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई लेकिन बस का अगला हिस्सा डंगे पर जा लटका। घटना के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को बस से उतार कर दूसरी निजी बस में बैठा कर उनके गंतव्य की और रवाना किया गया। बस को बाद में क्रेन की मदद से पीछे खींचा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News